जीएन पुस्तकालय सह संग्रहालय के अधिग्रहण का किया विरोध

भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण सिंह सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय में बैठक कर पुस्तकालय सह संग्रहालय का सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के प्रस्ताव का एकमत से विरोध किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:39 AM

दुल्हिनबाजार. शनिवार को भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण सिंह सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय में बैठक कर पुस्तकालय सह संग्रहालय का सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के प्रस्ताव का एकमत से विरोध किया गया. भरतपुरा गांव में देश का सातवां स्थान रखने वाला गोयल नारायण सिंह सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय स्थित है, जिसका पदेन अध्यक्ष पटना डीएम को नियुक्त किया गया है. वहीं पुस्तकालय की देखरेख के लिए कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है. जिसके पदेन अध्यक्ष पालीगंज अनुमंडलाधिकारी व सदस्य के रूप में कुछ बुद्धिजीवियों को रखा गया है. विगत दो वर्ष पूर्व सचिव ध्रुपद नारायण सिंह की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में मुकेशधारी सिंह को सचिव बनाया गया है. जिन्होंने कुछ दिनों पूर्व बगैर कार्यकारिणी सदस्यों की सहमति लिये सचिव मुकेशधारी सिंह ने गोपाल नारायण सिंह सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय को अधिग्रहण करने के लिए पटना डीएम, अपर मुख्य सचिव व बिहार सरकार को पत्र लिखा था. जिसकी जानकारी सचिव ने कार्यकारिणी सदस्यों को शनिवार को बैठक के दौरान दी. इस पर सभी सदस्यों ने अधिग्रहण के प्रस्ताव का विरोध कर दिया. इस संबंध में सचिव मुकेशधारी सिंह ने बताया कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रह रहा है. साथ ही मैं व्यस्तता व विवशता को लेकर जिम्मेदारी से मुक्त के लिए ऐसा किया था, लेकिन कार्यकारिणी समिति का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा. मौके पर विधायक संदीप सौरभ, सचिव मुकेशधारी सिंह, शिवेंद्र धारी सिंह, प्रभातधारी सिंह, श्याम नंदन शर्मा, सुमेर सिंह, शशि भूषण आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version