विपक्ष को छात्रों से लेना-देना नहीं : श्रवण
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की आड़ में विपक्ष राजनीतिक रोटी सेंक रहा है.
संवाददाता, पटना
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की आड़ में विपक्ष राजनीतिक रोटी सेंक रहा है. राजनीतिक फायदे के लिए छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कहीं से भी उचित नहीं है. असल में विपक्ष को छात्र हित से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कहीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मौजूद रहे. मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, विधायक ललित नारायण मंडल, वरीय नेता प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी और प्रदेश महासचिव अरुण कुशवाहा मौजूद रहे. सक्षमता परीक्षा पास कर दो 2.50 लाख से अधिक विशिष्ट शिक्षक बने: सुनील कुमार
जनसुनवाई के दौरान पत्रकारों से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि सक्षमता परीक्षा पास कर दो लाख 50 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक बन गये हैं.
अब बहुत जल्द शिक्षक बहाली के लिए टीआरइ-4 की वैकेंसी निकाली जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानशिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को भी बहुत जल्द नियुक्तिपत्र सौंपा जायेगा. हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है