Loading election data...

प्रस्तावित बस टर्मिनल के लिए अधिग्रहित भूमि का विरोध

Patna News : प्रखंड के कन्हौली में प्रस्तावित न्यू बस टर्मिनल के लिए अधिग्रहित भूमि को लेकर दर्जनों किसानों ने बुधवार को मार्च निकाल कर विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 12:18 AM

प्रतिनिधि, बिहटा

प्रखंड के कन्हौली में प्रस्तावित न्यू बस टर्मिनल के लिए अधिग्रहित भूमि को लेकर दर्जनों किसानों ने बुधवार को मार्च निकाल कर विरोध जताया. जमीन अधिग्रहण को लेकर बैठक कर सरकार की दोहरी नीति का विरोध किया. किसानों का कहना था कि वे सरकार के विकास में बाधक नहीं हैं, लेकिन लगातार बिहटा में जमीन का अधिग्रहण होना ये बर्दास्त नहीं होगा. बिहटा के किसान से सरकार ने आइइटी, एनआइटी, एयरपोर्ट, इएसआइसी, एनडीआरफ, नाइलेट, हीरो साइकिल, रेमंड, एसडीआरफ लैंड बैंक आदि के नाम पर हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूर्व में कर लिया है. लेकिन किसानों को त्रस्त कर सरकार को कभी विकास का ढोंग नहीं करने देंगे. किसानों का साफ तौर पर कहना है, कि सरकार हमारे साथ गलत कर रही है. कन्हौली गांव की तमाम कृषि भूमि करीब सौ एकड़ जमीन को सरकार ने अधिग्रहण करने का फैसला बनाया है. लेकिन इसे हम लोग नहीं होने देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version