चिकसी पैक्स को सिगोड़ी पैक्स से टैग करने का विरोध

चिकसी पैक्स के किसानों ने चिकसी पैक्स को सिगोड़ी पैक्स के साथ टैग करने पर विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:00 PM

नदहरी-कोदहरी पैक्स से टैग करने की मांग

प्रतिनिधि, पालीगंज

प्रखंड के चिकसी पैक्स के किसानों ने चिकसी पैक्स को सिगोड़ी पैक्स के साथ टैग करने पर विरोध जताया. साथ ही चिकसी पैक्स को चिकसी से सबसे करीब रहे नदहरी-कोदहरी पैक्स से टैग करने की मांग करते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है. चिकसी पंचायत के किसान सुशील कुमार, रविन्द्र कुमार, माधो यादव जितेन्द्र कुमार सहित अन्य किसानों ने बताया कि सिगोड़ी पैक्स की सीमा चिकसी पैक्स के साथ नहीं लगती है और बीच में पुनपुन नदी है. साथ ही सिगोड़ी पैक्स का बना हुआ गोदाम आवागमन की दृष्टि से काफी दूर पड़ता है. जबकि नदहरी-कोदहरी और चिकसी पंचायत की सीमा लंबी दूरी तक एक साथ लगा है. चिकसी पंचायत के बैरियाडीह, खरौटी खुर्द, ओलीपुर, बेला आदि गांव नदहरी-कोदहरी पैक्स गोदाम से काफी नजदीक पड़ता है. अगर चिकसी पैक्स को नदहरी कोदहरी पैक्स से टैग नहीं किया गया तो वरीय अधिकारियों के पास पत्राचार किया जायेगा. इस संबंध में पालीगंज प्रखंड प्रसार पदाधिकारी शत्रुधन कुमार ने बताया कि चिकसी पैक्स में पूर्व से धान अधिप्राप्ति के बाद विभाग को चावल नहीं दिया गया है, जिसके कारण चिकसी पैक्स में धान अधिप्राप्ति पर रोक लगा दी गयी है. किसानों को हित को देखते हुए जरूरत होने पर चिकसी पैक्स क्षेत्र में दो अतिरिक्त धान क्रय केंदर खोले जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version