Loading election data...

खुद को नहीं सुधारा, तो विलुप्त हो जायेगा विपक्ष : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता पर अपना प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह विफल रहे इंडी गठबंधन के नेता अब अराजकतावादी हथकंडे अपनाने पर उतर आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 1:37 AM

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता पर अपना प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह विफल रहे इंडी गठबंधन के नेता अब अराजकतावादी हथकंडे अपनाने पर उतर आया है. इन तमाम हथकंडों की योजना इन्होंने एक जून को दिल्ली में बैठकर बनायी है. श्री सिन्हा ने कहा कि आम चुनाव की घोषणा के बाद से ही देश में मोदी जी के पक्ष में एक जबर्दस्त लहर थी. जनता से पूरी तरह कटे इंडी गठबंधन के ये सत्ता-सामंत जब ‘चुनावी पर्यटन’पर निकले , तो इन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा हो गया. इसलिए शुरुआत से ही गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी, विभाजनकारी नैरेटिव के साथ ये लोग चुनाव प्रचार की औपचारिकता पूरी करने में जुटे रहे. एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड जनादेश की दिशा स्पष्ट हो गयी है तो ये लोग महज ‘विरोध के लिए विरोध’ करने की जुगत में लग गये हैं. देश में चल रहा मोदी मैजिक : राकेश सिंह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि देश में मोदी मैजिक ही चल रहा है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद ही विपक्षी गठबंधन के होश उड़ गये. चुनाव परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि देश में नरेंद्र मोदी का मैजिक ही चल रहा है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने जिस प्रकार देश के सबसे लोकप्रिय नेता को लेकर ओछी बयानबाजी की, इससे देश की जनता काफी नाराज दिख रही थी और उसका परिणाम कल आने वाला है. नरेंद्र मोदी की चार जातियों के सामने सभी ध्वस्त : मनोज शर्मा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्वी से लेकर पश्चिमी भारत तक उनकी लहर एक बराबर है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चार जातियों के नुमाइंदे हैं. उनकी जाति देश के हर कोने में पायी जाती है. यह चार जाति गरीब, किसान, युवा और महिला हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version