Rain Alert: बिहार के विभिन्न जिलों में अगस्त महीने की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही इस बारिश के कारण राज्य के कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया हैं. ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में जलजमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने वर्षा को लेकर तत्कालीन पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य के 6 जिलों में अगले कुछ घंटों मीन भारी बारिश की संभावना है.
चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली और नालंदा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने इस दौरान मेघ गर्जन और आकशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना जताई है. इन चारों जिले के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले एक से तीन घंटों में पटना और गया जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ वज्रपात और बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
मौसम विभाग ने लोगों को किया सतर्क
मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से खुले स्थान पर न रहने की सलाह दी है. वज्रपात के दौरान बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बनाकर रखें. किसानों को भी खेत से दूर रहने की सलाह दी गई है.
ये भी देखें: दिल्ली-यूपी पानी-पानी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट