शिक्षा विभाग के विभिन्न खातों के ऑडिट कराने आदेश
शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर संचालित किये जा रहे खातों का ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. ऐसा पहली दफा किया जा रहा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी कर दिये हैं.
संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर संचालित किये जा रहे खातों का ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. ऐसा पहली दफा किया जा रहा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी कर दिये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय जिलों से संबंधित सनदी लेखाकार प्रतिष्ठानों से जिला अपीलीय प्राधिकार की तरफ से संचालित खाताओं का ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस मामले में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जरूरी आदेश जारी कर दिए हैंं. ऑडिट के लिए सनदी लेखाकार प्रतिष्ठानों को अधिकृत किया गया है. इसके साथ ही स्थानीय निकायों की तरफ से शिक्षकों के वेतन के लिए उपयोग में लाये जाने वाले खातों का भी ऑडिट कराया जायेगा. ऐसा पहली बार किया जा रहा है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग जिलों में शिक्षा विभाग के एक से अधिक कई बैंक खाते हैं. किस खाते में कितनी राशि है. उसमें जमा कराये गये पैसे का सदुपयोग हुआ या दुरुपयोग, ऑडिट के बाद यह साफ हो जायेगा. फिलहाल शिक्षा विभाग ने वित्तीय अनुशासन बनाने के लिए जरूरी कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है