न्यायालय संवाददाता, पटना
पटना के प्राधिकृत पदाधिकारी सह निगरानी जज बृजेश कुमार पाठक की अदालत ने सोमवार को तत्कालीन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कन्हैया कुमार व उनकी पत्नी स्नेहा राज के नाम लगभग एक करोड़ 96 लाख 34 हजार 893 रुपये की चल-अचल संपत्तियों की पहचान करते हुए जब्त करने का फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि एक माह के भीतर सभी संपत्तियों को डीएम को सौंप दें, अन्यथा डीएम अपने स्तर से जब्त करने की कार्रवाई करेंगे. आर्थिक अपराध ईकाई के विशेष लोक अभियोजक शांति कुमार मिश्रा ने बताया कि निगरानी ने 23 जनवरी, 2014 को कन्हैया कुमार के आवास पर छापामारी की थी और उनके पास से अकूत संपत्ति के कागजात और 16 लाख नकद बरामद किया था. साथ ही विभिन्न बैंकों के खातों में जमा रुपये के संबंध में जानकारी मिली थी. इसके बाद निगरानी ने कन्हैया कुमार व उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद विशेष कानून के तहत उनकी चल व अचल संपत्तियों को जब्त करने का लिए चार अगस्त, 2018 को आवेदन दिया था. विशेष लोक अभियोजक शांति कुमार मिश्रा ने बताया कि जब निगरानी ने उनकी चल-अचल संपत्तियों की छानबीन की, तो कन्हैया कुमार व उनकी पत्नी के नाम से विभिन्न बैंकों में जमाराशि और अवैध रूप से आठ प्लॉट अर्जित करने की जानकारी मिली. इधर, कोर्ट ने उक्त दोनों पक्षों को सुनने के बाद सहायक निदेशक कन्हैया कुमार व उनकी पत्नी की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने का फैसला दिया. इसमें प्रमुख रूप से पटना व दानापुर में आठ प्लॉट व फ्लैट शामिल हैं. इसके अलावा एसबीआइ पटना, एक्सिस बैंक, एचएसबीसी पटना और बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा राशि, दानापुर के धनौत में 2 कट्ठा 6 धूर जमीन, विला अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 301, अशोक चक में जमीन व एक मंजिला मकान शामिल हैं.