सत्र 2024-25 में मिशन दक्ष के लिए हिंदी,अंग्रेजी और गणित में कमजोर बच्चों की पहचान करने आदेश

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए मिशन दक्ष की पढ़ाई के लिए कक्षा तीन से आठ वीं तक के बच्चों की पहचान की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:32 AM

संवाददाता, पटना शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए मिशन दक्ष की पढ़ाई के लिए कक्षा तीन से आठ वीं तक के बच्चों की पहचान की जायेगी. बच्चों को इस प्रकार चिन्हित करने के निर्देश दिये गय हैं कि जिससे हर शिक्षक से पांच से सात बच्चे संबद्ध किये जा सकें. ताकि शिक्षक को उन पर ध्यान देने में आसानी हो. मिशन दक्ष में उन्हीं बच्चों को चिन्हित किया जाना है, जिनमें हिंदी ,अंग्रेजी और गणित का बुनियादी ज्ञान और कौशल का अभाव है. इस आशय के दिशा निर्देश प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने दिए हैं. मिशन दक्ष के जरिये बच्चों की कमियों को दूर किया जायेगा. इन बच्चों को गृह कार्य अनिवार्य रूप से दिया जाना है. इसकी जांच शिक्षक प्रतिदिन करेंगे. जांच में लाल स्याही का उपयोग किया जायेगा. मिशन दक्ष के आंकड़े ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने हेांगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023-24 में राज्य में लगभग मिशन दक्ष के तहत 35 लाख 88 हजार बच्चे चिन्हित किये गये थे.कक्षा आठ और पांच वीं की आरटीइ के तहत परीक्षा आयोजित की गयी थी. शेष बच्चों के लिए मिशन दक्ष की विशेष परीक्षाए हुईं थीं. हालिया 28 मई को विशेष दक्ष परीक्षाओ में 24 लाख बच्चों में से 22 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 68 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे. शेष बच्चों ने मध्यम श्रेणी के अंक हासिल किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version