सीएचओ की परीक्षा से जुड़े वायरल मैसेज और ऑडियो की जांच के आदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की परीक्षा से जुड़े वायरल मैसेज और ऑडियो की जांच के आदेश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने एसएसपी राजीव मिश्रा को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:43 PM

– राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने एसएसपी को लिखा पत्र

– जिन सेंटरों में आयोजित होनी है परीक्षा, उसकी भी होगी जांच

संवाददाता, पटनासामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की परीक्षा से जुड़े वायरल मैसेज और ऑडियो की जांच के आदेश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने एसएसपी राजीव मिश्रा को दिया है. उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के विज्ञापन 07/2024 द्वारा विज्ञापित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) परीक्षा से जुड़े वायरल मैसेज एवं ऑडियो की जांच कर समुचित कार्रवाई की जाये. पत्र में आगे लिखा कि सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) के कुल 4500 रिक्त पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया है. बहाली के लिए अधिकृत एजेंसी के माध्यम से सीएचओ का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा लिया जाना है. परीक्षा रविवार और सोमवार को कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.

बीते शुक्रवार को वायरल हुआ था ऑडियो और मैसेज

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित सीएचओ की परीक्षा की सेटिंग करने का शुक्रवार को एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य कई अधिकारियों को इ-मेल भी किया था, जिसमें परीक्षा माफिया द्वारा की जा रही सेटिंग की कई जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी. जो ऑडियो वायरल हुआ था उसमें एक युवक परीक्षा माफिया से परीक्षा के संबंध में सेटिंग की बात कर रहा है. तथाकथित परीक्षा माफिया रवि भूषण का नाम बार-बार लिया जा रहा है. कैंडिडेट परीक्षा माफिया से बोल रहा है कि मुझे भी सीट बुक करना है. मार्केट में जितना रेट दे रहा है उतना मैं भी दे दूंगा. वहीं दूसरी ओर से परीक्षा माफिया सेंटर का नाम पूछ रहा है. कैंडिडेट परीक्षा माफिया से सीट बुकिंग का निवेदन कर रहा है और कह रहा कि पटना में सभी लोग कह रहे हैं कि भूषण सर से बात कर लो वे करवा देंगे. हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

इन 12 परीक्षा केंद्रों पर होनी है परीक्षा (सभी पटना में)

1- अयोध्या इन्फोसोल

2- रोरो डिजिटल

3- यूनिवर्स डिजिटल नेटवर्क

4- इनफॉर्मेटिक कंप्यूटर एजुकेशन

5- विस्डम केयर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर

6- वायर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर

7- एसीएमइ इंस्टीच्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

8- एकम इवॉल्यूशन प्रा. लि

9- श्री राम इन्फोटेक

10- टेक्नोपार्क ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर

11- पाटलिपुत्र डिजिटल सेंटर

12 नितई इनफोटेक ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version