संवाददाता, पटना अब सरकार कर्मचारियों को गृह निर्माण अग्रिम, पेंशनरों को दी जाने वाली पेंशन सुविधाएं, नयी पेंशन प्रणाली, भविष्य निधि की स्वीकृति, पूर्व सेवा की गणना और अनुग्रह अनुदान आदि मामलों में दिशा-निर्देश के लिए वित्त विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कर्मचारियों के लिए वित्त विभाग द्वारा पिछले 70 सालों में जारी किये गये आदेश, निर्देश और संकल्प एक क्लिक पर उपलब्ध होगा. विभाग ने इसे ऑनलाइन कर दिया है. कर्मचारी और अधिकारी इसे एक क्लिक पर देख सकते हैं, वहीं पांच वाल्यूम में इसे किताब के रूप में भी प्रकाशित की गयी है. मंगलवर को मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम विभागीय परिपत्र-संग्रह का विमोचन उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खुशी की बात यह है इस किताब का कंपोजिंग और छपाई दोनों ही सरकारी प्रिंटिंग प्रेस गुलजारबाग में की गयी है. सरकार गुलजारबाग और गया प्रिंटिंग प्रेस का आधुनिकीकरण करने जा रही है.इससे सरकारी कार्यों में पारदर्शित आयेगी और नियम आधारित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी. वहीं, वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि इससे आवश्यक प्रस्तावों को गठित करने, उसकी समीक्षा करने और सक्षम स्तर पर निर्णय लेने में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है