कैंपस : स्वच्छता ही सेवा पर सेमिनार का आयोजन
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्नातकोत्तर विभागों अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान एवं इतिहास के द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्नातकोत्तर विभागों अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान एवं इतिहास के द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी स्मिता वैदही ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया. इसी अवसर पर एनएसएस की इ-न्यूज लेटर का भी लोकार्पण किया गया. साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने स्वच्छता अभियान के लाभ, उसके प्रभाव और छात्रों की भूमिका पर विचार साझा किया. प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी और पौधे बांटे गये. पीजी के छात्र-छात्राओं ने भी भाषण व पेटिंग को प्रस्तुत किया. मौके पर डॉ प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद, डॉ शैलजा सिन्हा, डॉ शेखर जायसवाल, डॉ रमाकांत शर्मा, डॉ उमेश सिंह, डॉ रवि रंजन प्रसाद, डॉ अरुण कुमार शर्मा, डॉ सरिता कुमारी, डॉ अविनाश रंजन, डॉ जया दीक्षित, डॉ मुकेश कुमार, डॉ शिल्पी शिवानी, डॉ मंगल मूर्ति, डॉ मयूराक्षी रानी आदि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव, गौरव, अदिती, निशांत,श्रेया, श्रुति, राहुल, प्रेम, चित्रांश इत्यादि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है