विशेष व्याख्यान सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने वाली संस्था निनाद ने रविवार को स्पिक मैके के सहयोग से एक विशेष व्याख्यान सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:45 AM
an image

पटना. भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने वाली संस्था निनाद ने रविवार को स्पिक मैके के सहयोग से एक विशेष व्याख्यान सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम निनाद के मुख्य कार्यालय ””””सारंग”””” में हुआ, जिसमें प्रसिद्ध संतूर वादक पं तरुण भट्टाचार्य और तबला वादक श्री ज्योतिर्मय रॉय चौधरी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. पं भट्टाचार्य ने संतूर की सांस्कृतिक महत्ता पर चर्चा करते हुए राग चारुकेशी में झपताल और तीन ताल में शानदार प्रस्तुतियां दीं. उनके साथ श्री रॉय चौधरी ने तबला की लयात्मक संगत दी, जिससे कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बन गया. इस आयोजन में संगीत प्रेमियों, विद्वानों और छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सुश्री एन विजयलक्ष्मी (आइएएस), विजय प्रकाश मीना और निनाद के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे. यह आयोजन भारतीय शास्त्रीय धरोहर के संरक्षण और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version