कैंपस : एएन कॉलेज में इको-इन्नोवेशन प्रतियोगिता में ओरिएंटल कॉलेज प्रथम
एएन कॉलेज में शुक्रवार को एसएन सिन्हा सभागार में महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा इको-इन्नोवेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
एएन कॉलेज में शुक्रवार को एसएन सिन्हा सभागार में महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा इको-इन्नोवेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो प्रवीण कुमार ने कहा कि आज के युग में नवाचार और पर्यावरणीय जागरूकता के मेल से ही सतत विकास संभव है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने से पहले उनकी सोच में नवीनीकरण और नवाचार का समावेश होना चाहिए. महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल की समन्वयक डॉ रत्ना अमृत ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने इनोवेटिव विचारों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने और अपनी उद्यमशीलता के कौशल को प्रदर्शित करने का मौका देती है. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने न केवल नये विचार प्रस्तुत किए, बल्कि उनमें से कई विचार व्यावसायिक स्तर पर भी क्रियान्वित किये जा सकते हैं.आठ कॉलेजों की टीमों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुपों में किया गया – इंटर कॉलेज और इंट्रा कॉलेज. इंटर कॉलेज ग्रुप में कुल आठ महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि इंट्रा कॉलेज ग्रुप में एएन कॉलेज की 18 टीमों ने भाग लिया. इंटर कॉलेज ग्रुप में ओरिएंटल कॉलेज की ओरिएंटल ग्रुप ने प्रथम, एमिटी यूनिवर्सिटी की हरे कृष्ण सेवक ग्रुप ने द्वितीय और कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस की क्राउड सस्टेन ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, इंट्रा कॉलेज ग्रुप में भूगोल विभाग के अमन इन्नोवेशन ग्रुप ने तृतीय, बीबीए के फैव फाइव ग्रुप ने द्वितीय व इडब्ल्यूएम के प्रकृति ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बीकॉम की टीम अवकरा प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन रही. कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रमोद कर्ण, बिहार एंजेल नेटवर्क के मैनेजिंग पार्टनर कुमार शुभम और चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना के डॉ ऋषिकांत शामिल थे. कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभिषेक दत्त, बीसीए के समन्वयक डॉ मनीष कुमार, डॉ संजय सिंह, डॉ संजीत लाल समेत विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है