कैंपस : मैट्रिक परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी, सभी जिलों में भेजा गया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक, माध्यमिक विशेष व माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी कर दिया है.
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक, माध्यमिक विशेष व माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. समिति ने मूल प्रमाणपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भेज दिया है. विद्यालय के प्रधान संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मूल प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. समिति ने कहा कि यदि किसी स्टूडेंट के मूल प्रमाणपत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो या किसी दूसरे स्टूडेंट का फोटो मुद्रित हो या कोई गलती हो, तो उसे 25 नवंबर तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करवा देंगे. निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति में यदि किसी के मूल प्रमाणपत्र में त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जायेगा और इसकी संपूर्ण जबावदेही संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है