Patna News : 377 प्रधान शिक्षकों के मूल कागजात की हुई जांच
बीपीएससी से नियुक्त जिले के प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग बुधवार को भी जारी रही.
संवाददाता, पटना बीपीएससी से नियुक्त जिले के प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग बुधवार को भी जारी रही. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि जिले में स्थित डीआरसीसी में बुधवार को 400 प्रधान शिक्षकों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था. जिसमें से 377 शिक्षकों के मूल कागजातों की जांच की गयी और आधार मैच कराया गया. 23 शिक्षक किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके. सात शिक्षक शामिल भी हुए तो उनका आधार कार्ड का मिलान नहीं हो सका और साथ ही कागजात की कमी पायी गयी. इन लोगों की काउंसेलिंग फिर से की जायेगी. उन्होंने बताया कि काउंसेलिंग प्रक्रिया पांच स्लॉट में आयोजित की गयी. सभी स्लॉट के लिए शिक्षकों को अलग-अलग समय दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है