18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी लड़ाई पुरुषों के खिलाफ नहीं, अपराधियों के खिलाफ : सीमा समृद्धि

पटना : निर्भया समृद्धि ट्रस्‍ट की अध्‍यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट में निर्भया का केस जीतनेवाली वकील सीमा समृद्धि ने कहा कि जब तक समाज में 49% आबादी को सामान रूप से आजादी नहीं मिलेगी, तब तक उनकी सुरक्षा संभव नहीं है. निर्भया की लड़ाई आसान नहीं थी. इसके लिए हमने हर स्‍तर पर लड़ाई लड़ी, तब जाकर निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने में कामयाब हुई. ये मेरे लिए बड़ी उप‍लब्धि रही. सीमा समृद्धि ने उक्‍त बातें आज राजधानी पटना के कासा पिकोला रेस्‍टोरेंट में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान कहीं.

पटना : निर्भया समृद्धि ट्रस्‍ट की अध्‍यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट में निर्भया का केस जीतनेवाली वकील सीमा समृद्धि ने कहा कि जब तक समाज में 49% आबादी को सामान रूप से आजादी नहीं मिलेगी, तब तक उनकी सुरक्षा संभव नहीं है. निर्भया की लड़ाई आसान नहीं थी. इसके लिए हमने हर स्‍तर पर लड़ाई लड़ी, तब जाकर निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने में कामयाब हुई. ये मेरे लिए बड़ी उप‍लब्धि रही. सीमा समृद्धि ने उक्‍त बातें आज राजधानी पटना के कासा पिकोला रेस्‍टोरेंट में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान कहीं.

महिला विकास मंच के अभिभावक पीके चौधरी ने सीमा समृद्धि का स्‍वागत किया. वहीं, मंच के द्वारा सीमा समृद्धि को निर्भया का केस जीतने के लिए सम्‍मानित भी किया गया. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता अरुणिमा ने की. बाद में मंच की राष्‍ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि सीमा समृद्धि ने निर्भया मामले में सराहनीय कार्य किया, तभी निर्भया को न्‍याय मिल सका. बिहार में मंच के पास ऐसे तीन केस थे, जिनमें एक जहानाबाद, गरौल (हाजीपुर) और पटना सिटी का मामला था. इनमें कानूनी परेशानी आ रही थी, जिसके समाधान के लिए महत्‍वपूर्ण सुझाव सीमा समृद्धि ने दिये.

वीणा मानवी ने रेप मामले में आरोपित का दोष साबित होने पर उन्‍हें अविलंब फांसी की सजा देने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि जब न्‍यायालय में दोष साबित हो जाये, तो उसे तुरंत फांसी मिलनी चाहिए. राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरुणिमा ने कहा कि जो फंड सरकार द्वारा रेपिस्‍ट जेल में रखने में होता है, क्‍यों ना रेप साबित होने के बाद उसे फांसी पर लटका कर उस फंड का इस्‍तेमाल जरूरतमंद लोगों पर हो.

महिला विकास मंच ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपने संगठन का विस्‍तार भी किया. पंकज सिंह राष्‍ट्रीय सचिव, डॉ तारा श्‍वेता आर्या राष्‍ट्रीय महामंत्री और निशि अग्रवाल राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष बनायी गयीं. इस मौके पर राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष फाहिमा खातून, राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सरोज जायसवाल, शेखपुरा अध्‍यक्ष सह प्रदेश अध्‍यक्ष उषा सिन्‍हा, प्रदेश संयोजक अंजू गुप्‍ता, प्रदेश महामंत्री पूनम सलूजा, प्रदेश सचिव कल्‍याणी गुप्‍ता भी मौजूद रहीं.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें