13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Highway : पटना से बेतिया का सफर होगा सुपरफास्ट, 2 घंटे में तय होगी दूरी, जानें सरकार का 5800 करोड़ वाला प्लान

Bihar Highway : पटना से बेतिया और चंपारण के अन्य पर्यटन स्थलों तक यात्रा अब और तेज हो जाएगी. यह संभव होगा पटना-बेतिया फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए. इस राजमार्ग का निर्माण 2027 तक पूरा होना है.

Bihar Highway : पश्चिम चंपारण के लोगों के लिए खुशखबरी है, बेतिया-पटना फोर लेन हाईवे की परियोजना जल्द ही शुरू होने जा रही है, जो चंपारण के लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी. इस हाईवे के बन जाने से बेतिया से पटना की यात्रा का समय घटकर मात्र 2 से 2.5 घंटे रह जाएगा. पहले इस दूरी को तय करने में 5-6 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब हाईवे बन जाने से यात्रा आसान और कम समय में पूरी हो जाएगी.

2027 तक बनकर तैयार होगा हाइवे

इस परियोजना के बारे में एक निजी चैनल से बात करते हुए बेतिया से भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि यह हाईवे 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा. यह हाईवे न सिर्फ बेतिया और पटना के बीच की दूरी को कम करेगा, बल्कि पूरे चंपारण क्षेत्र के विकास को भी गति देगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना की लागत करीब 5800 करोड़ रुपये आंकी गई है और इससे चंपारण के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च 2024 को बेतिया आए थे, तब उन्होंने इस परियोजना का शिलान्यास किया था और अब इसका टेंडर भी हो चुका है, जायसवाल ने स्थानीय लोगों से इस परियोजना को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की है.

3.5 घंटे में पहुंचेंगे वाल्मीकिनगर

इस फोर लेन हाईवे का फायदा सिर्फ बेतिया ही नहीं, चंपारण और वैशाली जाने वाले पर्यटकों को भी होगा. बाल्मीकिनगर, केसरिया, वैशाली और नंदनगढ़ जैसे ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. पटना से बाल्मीकिनगर का सफर अब 3.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इस परियोजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि चंपारण क्षेत्र में पर्यटन भी बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: स्मार्ट मीटर का क्या है फायदा? रिचार्ज पर कितनी मिलती है छूट, जानिए मीटर से जुड़ी जरूरी बातें…

पटना एम्स से शुरू होगा हाइवे

यह हाईवे पटना के एम्स गोलंबर से शुरू होकर दीघा, बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज के जेपी सेतु होते हुए बेतिया तक जाएगा और एनएच 727 से जुड़ जाएगा. इसके बाद छपरा होते हुए बाल्मीकिनगर तक विस्तारित होगा. कुल मिलाकर यह हाईवे 167 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें से 147.33 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाईवे होगा. इस परियोजना की कुल लागत 11,500 करोड़ रुपये है, जिसमें से बेतिया-पटना फोर लेन के लिए करीब 5800 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है इस परियोजना की एक महत्वपूर्ण बैठक 26 अक्टूबर को होनी है, जिसमें शेष धनराशि जारी करने पर निर्णय लिया जाएगा.

इस वीडियो को भी देखें: जेपी जयंती पर अखिलेश यादव ने काटा बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें