1.71 लाख में1200 लाभुक नहीं कर रहे शौचालय का इस्तेमाल
बिहार की 3219 पंचायतों के गांवों में बने शौचालयों का 99.29 फीसदी उपयोग हो रहा है. केवल 0.71 फीसदी शौचालय ही उपयोग में नहीं हैं.
मनोज कुमार, पटना बिहार की 3219 पंचायतों के गांवों में बने शौचालयों का 99.29 फीसदी उपयोग हो रहा है. केवल 0.71 फीसदी शौचालय ही उपयोग में नहीं हैं. एक लाख 71 में मात्र 12 सौ लाभार्थी शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं. ये तथ्य सोशल ऑडिट रिपोर्ट में सामने आये हैं. लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2023-24 में ग्रामीण इलाकों में बने शौचालयों की सोशल ऑडिट करायी गयी. इस रिपोर्ट के मुताबिक 98% शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. 1.58 % अपूर्ण और केवल 0.42% शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. लक्ष्य के 67.22 % पंचायतों में हुआ सोशल ऑडिट सोशल ऑडिट के लिए राज्य के सभी 38 जिलों के 4789 पंचायतों को चिह्नित किया गया था. इसमें लक्ष्य के कुल 67.22 फीसदी 3219 पंचायतों में ही सोशल ऑडिट हुई. दो लाख 28 हजार 272 लाभुकों के यहां बने शौचालयों की ऑडिट की जानी थी. अभी तक चिह्नित सभी पंचायतों में ऑडिट नहीं होने के कारण एक लाख 75 हजार 338 लाभुकों के घर बने शौचालयों की ऑडिट हुई. इसमें पाया गया कि एक लाख 71 हजार 831 लाभुकों के यहां शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है. इसमें एक लाख 70 हजार 609 शौचालय उपयोग में हैं. मात्र 1222 शौचालय उपयोग में नहीं हैं. 2779 का अभी अपूर्ण है और 728 ने कार्य शुरू नहीं कराया गया है. छह जिलों में सबसे अधिक शौचालय निर्माण पेंडिंग सोशल ऑडिट में मुंगेर में 10.3 प्रतिशत, शेखपुरा में 7.1 प्रतिशत, भोजपुर में 5.9% , पटना में 5.6% , अररिया और बेगूसराय में 5.5 फीसदी शौचालय के निर्माण कार्य अपूर्ण पाये गये. शेष अन्य जिलों में तीन से लेकर एक फीसदी तक शौचालय निर्माण कार्य अपूर्ण पाये गये. ऑडिट में यह भी देखा गया कि 74 हजार 631 लाभुकों के घर सेफ्टी टैंक है. 48 हजार 395 लाभुकों के घरों में एक गड्ढ़ा और 48805 के यहां दो गड्ढों वाले शौचालय बने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है