पटना में शीतलहर का प्रकोप जारी, आज और कल भी रहेगा कोल्ड डे, सामान्य से छह डिग्री गिरा तापमान

भारतीय मौसम विभाग से मिली सूचना के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को भी कोल्ड डे रहेगा. सोमवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री रहने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 5:31 AM

पटना में शीतलहर अभी जारी रहेगी. रविवार को कोल्ड डे रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा. पटना का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर और पछुआ हवा चलने के कारण कंपकंपी महसूस हुई. इसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और छुट्टी का दिन होने के बावजूद लोग घरों से अन्य दिनों की अपेक्षा कम निकले.

सोमवार और मंगलवार को भी कोल्ड डे रहेगा

भारतीय मौसम विभाग से मिली सूचना के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को भी कोल्ड डे रहेगा. सोमवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री रहने का अनुमान है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा.

बुधवार से तापमान बढ़ने की संभावना

बुधवार से तापमान बढ़ने का अनुमान है. बुधवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके बाद 12 से 14 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान सुबह के समय मध्यम स्तर का कुहासा रहने का अनुमान है.

जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर अलाव के इंतजाम

बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर अलाव के इंतजाम किये गये हैं. वहीं पटना नगर निगम की ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर फुटपाथों पर रहने वालों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था की गयी है, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके.

डीएम ने जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल, अलाव का लिया जायजा

रविवार की रात डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया व हाल चाल लिया. डीएम ने पटना जंक्शन पहुंच कर ठंड से बचाव के लिए की गयी व्यवस्था का निरीक्षण किया. लोगों के साथ उन्होंने आग सेंकी. वहां जरूरतमंदों, रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों, वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया.

Also Read: शीतलहर की चपेट में गया, 3 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान, अभी और कम होगा रात का पारा

शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में

  • शहर – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान

  • पटना – 14.4 – 7.8

  • गया – 20.0 – 2.9

  • भागलपुर – 16.6 – 7.6

  • मुजफ्फरपुर – 13.4 – 8.6

Next Article

Exit mobile version