संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में कार्यरत 178 आउटसोर्सिंग कर्मियों को दिसंबर, 2024 के बाद से वेतन नहीं मिला है. ये कर्मचारी पीजी विभाग से लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय में तक कार्यरत हैं. आउटसोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि विवि के स्थायी कर्मियों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिल जाता जाता है, लेकिन आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन मद की राशि को दो-दो महीने तक रोक कर रखा जाता है. जानबूझ कर अधिकारी स्तर पर फाइल को रोक कर रखा जाता है. कहा जाता है कि फंड नहीं है, जबकि विवि में इसके लिए पैसे की कमी नहीं है. ऑउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि वेतन की मांग करने पर अधिकारी स्तर पर हमेशा हटाने की बात कही जाती है. दिसंबर 2024 से अब तक का वेतन बकाया है. इस मामले में अधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है