जेइइ एडवांस्ड के लिए 1.80 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
जेइइ एडवांस्ड 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार देर रात 11:30 बजे समाप्त हो गयी. मंगलवार की सुबह तक 1.80 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके थे.
संवाददाता,पटना : जेइइ एडवांस्ड 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार देर रात 11:30 बजे समाप्त हो गयी. मंगलवार की सुबह तक 1.80 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके थे. 23 आइआइटी की 17,385 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए जेइइ मेन के टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स पात्र घोषित किये गये थे, लेकिन आवेदन की संख्या दो लाख भी नहीं पूरी हो पायी है. पिछले साल जेइइ एडवांस्ड के लिए 1.89 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जेइइ एडवांस्ड 2024 का एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जायेगा. इसके बाद 26 मई को दो पारियों में सुबह नौ से 12 और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक यह परीक्षा होगी. परीक्षा देश के 222 और विदेश के तीन शहरों में होगी. आइआइटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा के माध्यम से देश के 23 आइआइटी के साथ आइआइएसइ, आइइएसटी, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आइआइपीइ विशाखापट्टनम, आइआइएसइआर के छह कैंपस में एडमिशन होगा.
कई स्टूडेंट्स का डाटा नहीं मिला आइआइटी मद्रास को, आवेदन से वंचित
जेइइ मेन के रिजल्ट में एनटीए ने कई स्टूडेंट्स के स्कोर में डुप्लीकेट लिख दिया. इन स्टूडेंट्स ने अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर से जेइइ मेन सेशन वन और जेइइ मेन सेशन टू दिया था. बाद में उन्हें जेइइ एडवांस्ड के लिए पात्र बताते हुए रिजल्ट रिवाइज भी कर दिया गया, लेकिन इन स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड जेइइ एडवांस्ड के आयोजक आइआइटी मद्रास को नहीं दिये गये. ऐसे में ये स्टूडेंट्स पात्र होने के बाद भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. इन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन अंतिम दिन भी नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है