प्रतिनिधि, दानापुर : दियारे के पतलापुर बाजार में पुलिस ने मंगलवार देर रात चार गैरेजों में छापेमारी कर 70 बाइकें बरामद कीं. इस दौरान पुलिस ने दो गैरेज संचालकों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य दो संचालक फरार हो गये. जांच में इनमें से 60 बाइक चोरी की निकलीं, जबकि कागज प्रस्तुत करने और सत्यापन के बाद 10 बाइक पुलिस ने उनके मालिकों को सौंप दीं.
अपराधियों की तलाश में गयी थी पुलिस
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बुधवार को शाहपुर थाने में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी समेत आसपास में हत्या, लूट, डकैती, चोरी व छिनतई समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी दियारे में शरण लेते हैं. इसी सूचना पर मंगलवार की रात शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ दियारे के हेतनपुर, कासीमचक व पतलापुर बाजार में छापेमारी की गयी. चार गैरेजों में छापेमारी कर 70 बाइक जब्त की गयीं, जिनमें 60 बाइक चोरी की निकली हैं. इनका कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. एएसपी ने बताया कि राज्य समेत दूसरे राज्यों की चोरी की बाइक दियारे के पतलापुर बाजार के गैरेज में इंजन व चेचिस में फेरबदल किया जाता था. कई बाइक के नंबर प्लेट तक नहीं हैं. एएसपी ने बताया कि गैरेज संचालक मनीष कुमार पतलापर व लल्लू महतो हेतनपुर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गैरेज संचालक अब्दुल व मो सद्दाम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. एएसपी ने बताया कि चोरी की बाइक से शराब तस्करी, लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. बाइक दूसरे जगहों से चोरी कर बिक्री की जाती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है