25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 70 सदर और अनुमंडल अस्पतालों में आज से ऑक्सीजन प्लांट चालू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को एकदिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री इस महाअभियान में कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स में शामिल होंगे और लाभार्थियों से रू-ब-रू भी होंगे.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को एकदिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री इस महाअभियान में कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स में शामिल होंगे और लाभार्थियों से रू-ब-रू भी होंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न सदर और अनुमंडल अस्पतालों में स्थापित किये गये 70 आॅक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण में तेजी लायी गयी है. मुख्यमंत्री इसकी लगातार माॅनीटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को विशेष टीकाकरण महाभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

इस विशेष महाभियान के दौरान रिकाॅर्ड 30 लाख से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य है. इसके लिए राज्य भर में लगभग 15 हजार टीका केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 50 हजार स्वास्थ्यकर्मी और टीकाकर्मियों को तैनात किया गया है.

अब तक 4.63 करोड़ टीकाकरण

मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि आज तक चार करोड़ 63 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. इस महीने के अंत तक साढ़े पांच करोड़ के टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया जायेगा.

छह माह-छह करोड़ के अभियान के लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लिया जायेगा. लोगों की सजगता के कारण कारण कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या राज्य में अब दो अंकों पर सिमट कर रह गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें