पैक्सों में चुनाव कार्य की तैयारियों की सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की समीक्षा संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बैठक कर पैक्सों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकरण, पटना के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ करने से पूर्व लंबित सदस्यता के मामलों का निबटारा करने का आदेश दिया. पैक्सों में मृत सदस्यों के मामले में नियम के अनुसार कार्य करने की बात कही. निर्वाचन स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया. इस दौरान विभागीय लंबित वादों के निष्पादन, विभिन्न समितियों को उनके उत्पादों के लिए नया मंच देने की तैयारी करने का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए राज्य स्तरीय मार्केटिंग फेडरेशन का गठन किया जा रहा है. राज्य के मधुमक्खीपालन सहयोग समितियां को उनके विभिन्न उत्पादों एवं कार्यकलापों में सहयोग प्रदान करने के लिए भी फेडरेशन का गठन किया जा रहा है. महिलाओं को मिलेंगे कई तरह के लाभ प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के साथ बैठक हुई है. इसमें नंदिनी सहकार, आयुष्मान सहकार, डिजिटल सहकार, दीर्घ वृद्धि कृषक पूंजी सहकार, स्वयंशक्ति सहकार आदि योजनाओं से समितियाें को लाभान्वित करने की संभावना व्यक्त की. इन योजनाओं से महिलाओं की समितियों को विशेष लाभ दिया जा सकता है. मौके पर बीरेन्द्र प्रसाद यादव, विशेष सचिव, राजेश मीणा, निबंधक सहयोग समितियां, श्री प्रभात कुमार, अपर निबंधक सहयोग समितियां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है