– बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने राज्यभर के डीडीसी व डीसीओ संग की तैयारी की समीक्षा
संवाददाता, पटनापैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने राज्य के सभी डीडीसी व जिला सहकारिता पदाधिकारियों संग होटल चाणक्या में बैठक की. तय हुआ कि 30 सितंबर तक जो व्यक्ति विधिवत रूप से पैक्स के सदस्य या सह सदस्य होंगे, वे मतदाता होंगे. मतदाता सूची पूर्ण हो जाने के बाद दशहरा के बाद नामांकन की तिथि की घोषणा की जायेगी. अधिकतम 5 चरणों में मतदान होंगे. चरणवार मतदान और चरणवार ही मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम घोषित होंगे. जिले के जिलाधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी होंगे. अगले 30 सितंबर तक लगभग 400 और निर्वाचन प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना है. मतदान का समय सुबह 7 से अपराह्न 4.30 तक होगा . मतदान के दिन ही प्रखंड मुख्यालय में मतगणना होगी. विशेष स्थिति में ही मतगणना अगले दिन होगी. जिलों के उप विकास आयुक्त पैक्स निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी घोषित किये गये हैं. लगभग 6400 पैक्सों के ऑनलाइन निर्वाचन प्रस्ताव प्राधिकार को प्राप्त हो गये हैं.
अध्यक्ष सहित कुल 12 पदों पर चुनावप्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी गिरीश शंकर ने बताया कि अध्यक्ष सहित कुल 12 पदों पर निर्वाचन होगा. इनमें अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा. शेष 11 पदों में से दो पद अनुसूचित जाति-जनजाति, दो पद ओबीसी और दो पद इबीसी के लिए आरक्षित होंगे. शेष पांच पद सामान्य श्रेणी के होंगे, जिसमे किसी भी जाति के द्वारा नामांकन किया जा सकता है. छह आरक्षित जाति के पदों में से एक-एक पद (कुल 03) और सामान्य श्रेणी के पांच में से दो पद महिला के लिए आरक्षित होंगे. बताया कि इस बार सभी 05 प्रकार के पदों के लिए 05 रंगों के मतपत्र होंगे. लाल, आसमानी, सफेद, हरा और नारंगी रंग के मतपत्र होंगे.
तीन व चार साल से जमे अफसरों-कर्मियों का होगा तबादला
सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि वे विभाग स्तर पर एक निर्वाचन कोषांग का गठन करेंगे. 4 वर्ष से अधिक समय तक एक ही जिले में जमे तथा 03 वर्ष से अधिक समय से एक ही पद पर जमे सहकारिता अधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण किया जायेगा. निबंधक सहयोग समितियां ने कहा कि सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी पैक्स निर्वाचन में जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्तों को पूर्ण सहयोग दें. विवेक कुमार ,पुलिस उपमहानिरीक्षक , मुख्यालय ने कहा कि पैक्स निर्वाचन काफी संवेदनशील होता है. इस कारण पुलिस बल की आवश्यकता का आकलन अभी से कर लेना होगा.प्रशिक्षण दल का हुआ गठन
प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने कहा कि मतदाता सूची तैयारी से संबंधित सभी निर्देश दिये गये हैं. कुमार शांत रक्षित, परामर्शी, ने तकनीकी प्रश्नों का समाधान किया. इस दौरान प्रशिक्षण दल वे स्वयं तथा सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निबंधक मुकुल कुमार सिन्हा, अजय अलंकार, सेवा निवृत्त अपर निबंधक के रहने की बात कही. प्राधिकार के अवर सचिव आशुतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है