33 लाख हेक्टेयर में होगी धान की खेती

इस वर्ष खरीफ मौसम में राज्य में 33 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 4.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का, 1.50 लाख हेक्टेयर में दलहनी फसल एवं 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मोटे अनाजों की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2020 4:59 AM

पटना : इस वर्ष खरीफ मौसम में राज्य में 33 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 4.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का, 1.50 लाख हेक्टेयर में दलहनी फसल एवं 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मोटे अनाजों की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस हिसाब से बिहार में 39.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कुल खाद्यान्नों की खेती होगी. इसके अतिरिक्त राज्य में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में तेलहनी फसलों, 1.37 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जूट की खेती तथा पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मेस्ता की खेती की जायेगी. सोमवार को कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि खरीफ उत्पादन को लेकर मंगलवार को राज्य में पहली बार डिजिटल कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.कलाकारों को भेजी जा रही है प्रोत्साहन राशि पटना.कला- संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें कोरोना पर ग्रामीण एवं शहरी कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी.

मंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कार्यक्रम हो रहे हैं, ताकि लोग संक्रमण के प्रति जागरूक हो सकें. इसी क्रम में विभाग द्वारा पहली बार कलाकारों को सहायता करने के उदेश्य से ऑनलाइन प्रक्रिया से पहल की है. उन्होंने कहा कि अभी तक 1258 मिले वीडियो में 487 का चयन किया गया है, जिन्हें पुरस्कार राशि उनके खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version