13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यभर में 83 फीसदी पहुंचा धान रोपनी का आंकड़ा

जमुई, बांका, गया, औरंगाबाद व नवादा में अभी 40% धान की रोपनी बाकी- मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय व जहानाबाद में भी अभी 30 फीसदी तक रोपनी शेष- अररिया, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा में सौ प्रतिशत हुई रोपनी

जमुई, बांका, गया, औरंगाबाद व नवादा में अभी 40% धान की रोपनी बाकी

– मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय व जहानाबाद में भी अभी 30 फीसदी तक रोपनी शेष

– अररिया, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा में सौ प्रतिशत हुई रोपनी

संवाददाता, पटना

राज्यभर में हो रही बारिश के साथ ही धान रोपनी में तेजी आयी है. कृषि विभाग के अनुसार, पूरे बिहार में 83 फीसदी धान की रोपनी हो चुकी है. सात अगस्त तक लक्ष्य के 3688203 में 3061225 हेक्टेयर में धान की रोपनी हो चुकी है. छह जिलों में अभी 40, चार जिलों में 32 से 35 प्रतिशत धान की रोपनी अभी शेष है. सात जिलों में सौ फीसदी तक रोपनी हो चुकी है. जमुई में 47 प्रतिशत, बांका में 50, गया में 57, नवादा में 58, औरंगाबाद व भागलपुर में 59 फीसदी ही धान की रोपनी हुई है. मुंगेर व शेखपुरा में 63, लखीसराय में 65 व जहानाबाद में 68 प्रतिशत रोपनी हुई है. अररिया व गोपालगंज, सहरसा व किशनगंज में 101, कटिहार में 108, पश्चिम चंपारण व पूर्णिया में 100 फीसदी तक रोपनी हो चुकी है.

मधेपुरा, शिवहर, सुपौल, खगड़िया में 90% से अधिक रोपनी

मधेपुरा में 99 फीसदी, शिवहर में 98, सुपौल में 97, खगड़िया में 95, बेगूसराय, सीवान और दरभंगा 92 फीसदी तक धान की रोपनी हो चुकी है. मधुबनी में 90, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में 88, रोहतास में 85, बक्सर में 84, सारण में 82, अरवल में 81, वैशाली में 81, भोजपुर में 81, कैमूर में 76, नालंदा में 71 फीसदी ही धान की रोपनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें