खरीदारी की यही रफ्तार रही तो 19.51 लाख टन धान की ही खरीद होगी
पैक्सों और व्यापार मंडलों में धान खरीद एक नवंबर से शुरू हुई है.
संवाददाता, पटना पैक्सों और व्यापार मंडलों में धान खरीद एक नवंबर से शुरू हुई है. 29 दिसंबर की शाम तक राज्यभर में 959618.332 टन ही धान की खरीद हुई. वर्तमान खरीद औसत के अनुसार प्रतिदिन 16264 टन धान की खरीद हो रही है. इसी रफ्तार से खरीद हुई तो फरवरी के अंत तक निर्धारित समय में और 992104 टन धान की ही खरीद हो सकेगी. पहले से क्रय और आगामी 28 फरवरी तक इसी रफ्तार से धान खरीद को मिलाकर कुल 1951722 टन ही खरीद हो सकेगी. 2548278 टन धान का क्रय अभी बकाया है. वर्तमान में लक्ष्य का अभी 21 फीसदी ही क्रय हुआ है. 79 फीसदी धान की खरीद अभी करनी है. लक्ष्य को पाने के लिए प्रतिदिन 58039 टन करनी होगी खरीद : फरवरी तक 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य पाने के लिए प्रतिदिन लगभग 58039 टन धान की खरीद करनी पड़ेगी. लक्ष्य से प्रतिदिन 41775 टन धान कम खरीद हो रही है. बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर जिले में धान खरीद की रफ्तार बढ़ानी होगी. इनमें बेगूसराय और शिवहर में पांच हजार टन से भी कम धान की खरीद हुई है. लखीसराय और शिवहर में दस हजार टन से भी कम धान का क्रय हुआ है. 13 जिलों में 15 हजार टन से कम खरीद राज्यभर में कुल 13 जिलों में 15 हजार टन से कम धान धान की खरीद हुई है. इनमें भी चार जिलों में 10 हजार टन भी खरीद नहीं हुई है. बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर जिलें में दस हजार टन भी धान की खरीद नहीं हुई है. अरवल, भागलपुर, दरभंगा, गोपागगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, वैशाली और पश्चिम चंपारण में 15 हजार टन से कम क्रय हुआ है. रोहतास, सुपौल, कैमूर में सबसे अधिक खरीद जिलाधान (टन में) रोहतास109911.034 सुपौल 50062.160 कैमूर59755.814 गया 48018.436 अररिया46337.856 जिलाधान (टन में) औरंगाबाद41872.524 बांका28229.755 भोजपुर28807.236 पूर्वी चंपारण32147.985 किशनगंज31175.293 जिलाधान (टन में) मधेपुरा38231.003 नालंदा 30604.094 पटना 28463.641 पूर्णिया28685.343 सारण 32673.833
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है