21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यभर में 26 लाख हेक्टेयर में डाले गये धान के बिचड़े

राज्यभर में शुरू हुई बारिश से धान की खेती पहले से बेहतर हो गयी है. पूरे राज्यभर में औसतन लगभग 75 फीसदी धान के बिचड़े लग गये हैं.

संवाददाता, पटना राज्यभर में शुरू हुई बारिश से धान की खेती पहले से बेहतर हो गयी है. पूरे राज्यभर में औसतन लगभग 75 फीसदी धान के बिचड़े लग गये हैं. कहीं-कहीं इससे अधिक लगे हैं. इस साल 36.54 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होनी है.इसमें लगभग 26 लाख हेक्टेयर में धान बिचड़े डाले गये हैं. भागलपुर प्रमंडल में भी स्थिति ठीक नहीं थी. इसमें भी सुधार हुआ है. बीते दिनों भागलपुर प्रमंडल के बांका में मात्र 2.81 तथा भागलपुर में 3.87 फीसदी ही धान के बिचड़े पड़े थे. यहां की स्थिति में भी सुधार हो गया है. कृषि विभाग का कहना है कि बीते साल से इस साल बिचड़े लगाने का औसत बेहतर है. मक्का का 2.93 लाख हेक्टेयर, अरहर का 0.56 लाख हेक्टेयर, मूंग का 0.17 लाख हेक्टेयर,जबकि मोटे अनाज में बाजरा का 0.15 लाख हेक्टेयर, ज्वार का 0.16 लाख हेक्टेयर, मड़ुआ का 0.29 लाख हेक्टेयर तथा अन्य दलहन का 0.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें