Loading election data...

सात लाख किसानों से होगी धान की खरीद

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारियों के साथ धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:25 AM

संवाददाता, पटना

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारियों के साथ धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2023–24 में लगभग 3 लाख 72 हजार किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला था. इस वर्ष भारत सरकार की ओर से सात लाख किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है. कहा कि पिछले वर्ष से डेढ़ गुना अधिक धान खरीद की योजना तैयार की जाय. कहा कि जिन स्थानों पर पैक्स चुनाव होना है, वहां प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अथवा अंचल पदाधिकारी को प्रभारी बनाया जाय. ताकि धान खरीद में किसानों को कोई परेशानी नहीं हो और किसी तरह की गड़बड़ी न हो. कहा कि धान अधिप्राप्ति को पारदर्शी, सरल तरीके से करना है. बिचौलियों से मुक्त रखने के लिए जिला स्तर के पदाधिकारियों से क्रय केंद्रों का प्रत्येक सप्ताह एक से दो बार निरीक्षण किया जाये. धान अधिप्राप्ति की गति में तेजी लाने तथा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ का प्रचार-प्रसार करें. इसके लिए सोशल मीडिया का अधिक–से–अधिक प्रयोग किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version