Pahalgam Terror Attack: ‘आतंकियों को सम्मान देते हैं महागठबंधन के लोग’, बिहार के मंत्री बोले- इन्हें देश से कोई मतलब नहीं
Pahalgam Terror Attack: बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सहरसा में कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह देशवासियों के भावना को समझ रहे हैं. जल्द ही पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब मिलेगा. एक भी दोषी नहीं बचेगा.
Pahalgam Terror Attack: बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सहरसा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर जिस तरह से निर्दोष लोगों को गोली मारने का काम किया, वह साफ दर्शाता है कि आतंकवादियों की कमर टूट चुकी है. इनके पास इतनी हिम्मत नहीं कि ये सेना से मुकाबला कर सकें, इस कारण अब ये निर्दोषों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना दुखद और चिंताजनक है. आतंकवादियों में अब इतनी हिम्मत नहीं है कि हमारी फौज से मुकाबला कर सकें. वे पहले हमारी आर्मी पर हमला किया करते थे, लेकिन अब उनकी हिम्मत नहीं कि वे भारतीय सैनिकों से टकराएं.
बताया पीएम और गृह मंत्री का संकल्प
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे और उनके संरक्षणकर्ता को भी धूल चटा देंगे. यह काम अब दिखने लगा है और देश से आतंकवादियों का सफाया हो रहा है. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में आतंकवाद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा. हिंदुस्तान आतंकविहीन होगा. यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में मदरसा के दो छात्र रेलवे ट्रैक से पेंडुलम निकालते धराए, RPF ने पकड़ा, क्या था इरादा?
विपक्षी गठबंधन के नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप
इस दौरान पत्रकार द्वारा राजद नेताओं के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा, “इन लोगों को न तो देश से प्रेम है और न लोगों से प्रेम है. बल्कि इन लोगों को बस प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ करना है.
राजद के महागठबंधन के लोग आतंकवादियों का सम्मान करने वाले हैं. इस गठबंधन के लोग आतंकवादियों के नाम के साथ भी ‘जी’ लगाते रहे हैं.” उन्होंने कहा कि देश में जो भी आतंकवाद के समर्थन में बोलता है, वह देशद्रोही है. ये लोग आतंकवाद के पक्ष में बोलकर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले लोग हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें
