-पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मिला प्रशस्ति पत्र – फोटो है संवाददाता, पटना ललित कला की संस्था श्रीराम कला वाटिका के सहयोग से राजधानी वाटिका (इको पार्क) में विद्यालय स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. ‘विंटर स्प्लैश विद कलर’ में शहर के विभिन्न स्कूलों के तकरीबन 700 बच्चों ने भाग लिया और रंगों व कूचियों के जरिये अपनी कल्पनाओं को मूर्त रूप दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और स्थानीय विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया. पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नौनिहालों की नैसर्गिक प्रतिभा में निखार आता है. सभी प्रतिभागियों को उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बच्चों में रचनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने पर जोर दिया और संस्था की इस पहल की सराहना की. श्री राम कला वाटिका की सचिव डॉ सुरुचि कुमारी ने बताया कि संस्था बीते 13 वर्षों से कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने और भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है. संस्था के बच्चों ने समय-समय पर राज्य सरकार के पर्यटन विभाग और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि ‘विंटर स्प्लैश विद कलर’ प्रतियोगिता के पहले चरण में नर्सरी से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाये गये थे. हर ग्रुप के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग थीम तय की गयी थी. चयनित प्रतिभागियों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जायेगा. अभिभावकों को इसकी सूचना मोबाइल पर दी जायेगी. इस मौके पर पीजी ग्रुप ऑफ सिक्युरिटी के संस्थापक विशाल वर्मा, गौतम, निर्भय के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है