11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम रोड में आरजीबी लाइट व फूलों से बनेगा महलनुमा पंडाल

गोविंद मित्रा रोड स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा संगीत समिति इस बार 16 हजार वर्गफुट में भव्य पंडाल तैयार करेगी. इसे आरजीबी लाइट और असली फूलों से महलनुमा आकार दिया जायेगा.

संवाददाता, पटना गोविंद मित्रा रोड स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा संगीत समिति इस बार 16 हजार वर्गफुट में भव्य पंडाल तैयार करेगी. इसे आरजीबी लाइट और असली फूलों से महलनुमा आकार दिया जायेगा. पंडाल में आरजीबी लाइट के विशेष पैटर्न के साथ ही झूमर आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल में जर्वेरा, रजनीगंधा, गेंदा आदि फूलों से सजावट की जायेगी. पंडाल के करीब दो हजार वर्गफुट एरिया को वाटर प्रूफ तिरपाल कवर किया जायेगा. इसमें माता की 12 फुट की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. समिति के महासचिव अर्जुन यादव ने बताया कि यहां 1920 से पूजा की जा रही है. 1984 तक यहां शास्त्रीय संगीत आकर्षण का केंद्र होता था. पर उसके बाद संगीत कार्यक्रम बंद कर दिया गया और पंडाल की भव्यता लाइट और फूलों से ही की जाने लगी. हर वर्ष 10 लाख श्रद्धालु माता से आशीर्वाद लेने आते हैं. नवमी को बड़े पैमाने पर खिचड़ी का प्रसाद बांटा जाता है. महिलाओं व बच्चों का विशेष ख्याल : अर्जुन यादव ने बताया कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए पूजा समिति की ओर से 100 वोलंटियर और 30 प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड तैनात रहेंगे. पंडाल के अंदर व बाहर जाने के लिए महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइन होगी. उन्होंने बताया कि सजावट के लिए कोलकाता से कारीगर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें