Loading election data...

पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद हुए आरोपमुक्त

पटना. बालू के अवैध खनन के आरोपों से घिरे पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ मो तनवीर अहमद को जांच के बाद आरोपमुक्त कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:46 AM

पटना. बालू के अवैध खनन के आरोपों से घिरे पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ मो तनवीर अहमद को जांच के बाद आरोपमुक्त कर दिया गया है. गृह विभाग ने इस बाबत संकल्प जारी उनके विरुद्ध चल रही विभागीय कार्रवाई समाप्त कर दी है. मामला वर्ष 2021 का है. तब आर्थिक अपराध इकाई की शुरुआती जांच में बालू के खनन मामले में ढाई दर्जन से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया था. इसमें पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ मो तनवीर अहमद भी शामिल थे. उन पर बालू खनन को रोकने के दायित्वों का निर्वहन न करने, अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलग्न लोगों को मदद पहुंचाने आदि में सहभागिता पायी गयी, जिसके बाद इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी थी. इस मामले में आइएएस अधिकारी बंदना प्रेयसी को जांच आयुक्त बनाया गया. उन्होंने इसी साल मार्च में अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी है, जिसमें तनवीर अहमद के विरुद्ध गठित आरोपों को प्रमाणित नहीं पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version