पाल होटल अगलगी कांड में मृत दो और की पहचान, एक आइआरबी जवान और दूसरी बिहार पुलिस में कांस्टेबल
स्टेशन गोलंबर पाल होटल व अमृत होटल अग्निकांड में मृत दो और लोगों की पहचान कर ली गयी है. शनिवार को पुरुष की पहचान औरंगाबाद के ओबरा निवासी व इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के जवान तेजप्रताप उर्फ बबलू के रूप में हुई.
संवाददाता, पटना
स्टेशन गोलंबर पाल होटल व अमृत होटल अग्निकांड में मृत दो और लोगों की पहचान कर ली गयी है. शनिवार को पुरुष की पहचान औरंगाबाद के ओबरा निवासी व इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के जवान तेजप्रताप उर्फ बबलू के रूप में हुई. जबकि महिला की पहचान समस्तीपुर के रोसड़ा जेल में तैनात सिपाही प्रियंका कुमारी उर्फ नूतन के रूप में की गयी. प्रियंका कैमूर के कैमूर के भभुआ के अखलासपुर की रहने वाली थी. जबकि तेजप्रताप औरंगाबाद के ओबरा के महुआंव का रहने वाला था. शनिवार को दोनों के परिजन पटना पहुंचे और शवों की पहचान की. इधर, शनिवार को पश्चिम बंगाल की रहने वाली मां-बेटी राज लोखी और राजलक्ष्मी के साथ ही तेजप्रताप और प्रियंका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने दोनों के पहचान होने की पुष्टि की.तेजप्रताप था झारखंड के गिरिडीह में तैनात, फर्नीचर व छेका का सामान खरीदने आया था पटना, टैटू से हुई पहचान
दर्जी के पर्ची से हुई पहचान
बताया जाता है कि प्रियंका हाल में ही अपने भभुआ के अखलासपुर स्थित गांव पर आयी थी. उनके पिता का नाम भागवत सिंह है. इसके बाद कुछ काम से पटना आ गयी. इस दौरान पाल होटल में हुए अगलगी में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने उसका बैग, पर्स व अन्य सामान को बरामद किया था. बैग से सिपाही की ड्रेस में उसके कुछ फोटो भी पुलिस को मिले थे. साथ ही पर्स से सीतामढ़ी के एक दर्जी का पर्ची मिला. जिस पर उसका नंबर भी था. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने प्रियंका के संबंध में जानकारी दी. साथ ही यह बताया कि प्रियंका ने उनके पास वर्दी सिलने के लिए दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर ली.चार की पहले हो चुकी है पहचान
शुक्रवार तक चार की पहचान रोहतास भभुआ के नखतौल निवासी दिनेश सिंह, भोजपुर निवासी रोहित कुमार, पश्चिम बंगाल निवासी मां-बेटी राज लोखी और राजलक्ष्मी के रूप में की जा चुकी है. शनिवार को शेष दो बचे की भी पहचान कर ली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है