जीतन राम मांझी ने Palm Wine को बताया नेचुरल जूस, बोले- नीतीश कुमार की जिद से बिहार परेशान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक बार फिर बिहार सरकार की मद्य नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ताड़ी एक नेचुरल जूस है. ताड़ी को बैन करने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वभाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ज़िद्दी हैं.
पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक बार फिर बिहार सरकार की मद्य नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ताड़ी एक नेचुरल जूस है. ताड़ी को बैन करने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वभाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ज़िद्दी हैं. वे जो करने की ठान लेते हैं, उसके लिए वे उतारू हो जाते हैं. न कुछ देखते हैं, न किसी की सुनते हैं. नीतीश कुमार को इससे कोई मतलब है कि उनकी जिद का परिणाम क्या होगा. इसी प्रक्रिया में पूरी समस्या झूल रही है. पूरा बिहार आज उनकी जिद के आगे परेशान है. मांझी ने ये सारी बातें तब कहीं जब उनसे बिहार में ताड़ी बैन करने पर सुझाव मांगा गया.
बिहार में ताड़ी पर बैन नहीं होना चाहिए
जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन की राय चाहे जो हो पर मेरी व्यक्तिगत राय है कि बिहार में ताड़ी पर बैन नहीं होना चाहिए. मांझी ने कहा कि ताड़ी को शराब की कैटेगरी में शामिल नहीं करना चाहिए. मांझी ने कहा कि ताड़ी से लॉ एंड आर्डर खराब नहीं होता है. ताड़ी बंद करना उचित नहीं है. ताड़ी को लेकर मेरी राय नीतीश कुमार की राय से अलग है. मेरा मानना है कि बिहार में ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने के बाद बेरोजगारी की दर और बढ़ जायेगी. कई गरीब ऐसे हैं जो ताड़ी बेचकर ही अपना घर चलाते हैं. सरकार के ऐसे फैसले से उनका रोज़गार छीन जाएगा.
कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन की जीत तय
कुढ़नी उपचुनाव को लेकर पूछे गये एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन की जीत तय है. वहां भाजपा का कोई जनाधार नहीं है. महागठबंध के लिए जीत वहां एक औपचारिकता मात्र है. उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव और ललन सिंह भी कुढ़नी जा रहे हैं. उन्होंने मुझसे भी वहां चलने के लिए कहा है. हम वहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मैंने वहां चुनाव प्रचार करने की तैयारी कर ली है. मांझी ने कहा कि भाजपा के बड़े बोल का इस चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला है.