संवाददाता,पटना राज्य के पंचायती राज संस्थाओं के 1300 से अधिक पद रिक्त पड़े हैं. इन पदों पर उपचुनाव नयी मतदाता सूची (2025) के आधार पर करायी जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं की रिक्त पदों की सूची पहले मांगी थी. आयोग के प्राप्त सूची के अनुसार 15 जुलाई, 2024 तक करीब 1300 से अधिक पद रिक्त थे. राज्य निर्वाचन आयोग जनवरी 2025 में प्रकाशित होनेवाली सूची के आधार पर उपचुनाव कराने की तैयारी में है. आयोग के सूत्रों के अनुसार नयी सूची आने के बाद जिलाधिकारियों से रिक्त पदों की अद्यतन संख्या की मांग की जायेगी. रिक्त पदों के आधार पर ही विधानसभा की बूथवार मतदाता सूची तैयार की जायेगी. उसी के आधार पर निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया जायेगा. अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से विधानसभा की सूची मांग कर उसका पंचायतवार विखंडन कराया जाता रहा है. अब पंचायतों के रिक्त पद वाले बूथों की सूची मंगाकर उसी के आधार पर मतदान कराया जायेगा. राज्य में तीसरी बार ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों को लेकर उपचुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. अब तक जिलों द्वारा भेजी गयी सूची के अनुसार सर्वाधिक हजार से अधिक रिक्त पद ग्राम कचहरी के पंच के हैं. ये पद सदस्यों के त्यागपत्र और मृत्यु के कारण रिक्त हुए हैं. इसके अलावा तीन सौ से अधिक पद ग्राम पंचायत सदस्यों के हैं. जिलों द्वारा भेजे गये रिक्त पदों में मुखिया के 25 से अधिक पद हैं, जबकि सरपंच के 20 से अधिक पद शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों की संख्या करीब 40 है, जबकि जिला परिषद सदस्यों के रिक्त पद बहुत ही कम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है