8.76 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का टारगेट 31 मार्च 2025 तक निर्धारित किया संवाददाता,पटना मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की दो महत्वपूर्ण योजना की समीक्षा सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को 4127 पंचायत सरकार भवनों का समय पर निर्माण करा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 4165 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किया जाना है. इसमें अब तक 4056 पंचायतों में चयनित भूमि का सीमांकन किया जा चुका है. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 1971 और भवन निर्माण विभाग द्वारा 2156 अर्थात कुल 4127 पंचायत सरकार भवनों का टेंडर प्रकाशित किया जा चुका है.मुख्य सचिव ने कहा कि पंचायत स्तर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों की योजनाओं को एक छत के नीचे लाने की कल्पना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्णय लिया गया. सभी भवनों में एक बहुउद्देशीय हॉल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रें में इसके प्रथम तल पर बाढ़ राहत केंद्र का निर्माण भी किया जा रहा है. समीक्षा में पाया गया कि राज्य की कुल 8053 पंचायतों में से 1465 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा चुका है. इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम–2 के तहत सार्वजनिक उपयोग के लिए सभी ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में चरणबद्ध रूप से 10–10 एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है. सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा में पाया गया कि अब तक 2,16,000 सोलर लाइट राज्य की सभी पंचायतों में लगायी गयी है. पिछले महीने 38,000 सोलर लाइट लगायी गयी. उन्होंने सभी डीएम को सोलर लाइट लगाने में प्रगति लाते हुए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप 8,76,210 लाइट की स्थापना 31 मार्च, 2025 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है