21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत वन महोत्सव शुरू, लगेंगे साढ़े पांच लाख पौधे

पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार से राज्य में पंचायत वन मोहत्सव की शुरुआत की गयी

संवाददाता,पटना

पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार से राज्य में पंचायत वन मोहत्सव की शुरुआत की गयी. इस महोत्सव के दौरान 15 सितंबर तक राज्य के सभी ग्राम पंचायत में साढ़े पांच लाख से अधिक वृक्षारोपण किया जायेगा. हर वार्ड में कम से कम पांच फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसकी शुरुआत सोमवार को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सोनपुर स्थित राज्य पंचायत संसाधन केंद्र में पौधारोपण कर की. यहां पर मंत्री के साथ अधिकारियों ने आम, अमरूद और जामुन आदि के पेड़ लगाये. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आठ जुलाई से वन मोहत्सव का शुभारंभ किया गया है. इसी कड़ी में पंचायती राज विभाग द्वारा विभाग द्वारा भी वृक्षारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक के दिन जिला के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति द्वारा एक पीपल और एक बरगद का पेड़ लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर, डाकबंगला परिसर या जिला समाहरणालय परिसर में एक पीपल और एक बरगद का वृक्ष लगायेंगे. ग्राम पंचायत के हर वार्ड में कम से कम पांच-पांच वृक्ष लगाया जायेगा. जिला, अनुमंडल, प्रखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर अगले 15 दिनों तक व्यापक अभियान चलाया जायेगा. वृक्षारोपण में पीपल, बरगद, नीम या महुआ के वृक्ष को प्राथमिकता दी जायेगी. वृक्ष की सुरक्षा और देखभाल : पंचायती राज मंत्री ने बताया कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी निगरानी, कोड़नी, निकौनी और सुरक्षा की भी जिम्मेवारी हर वार्ड के व्यक्ति को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें