धनरूआ थाने में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक प्रतिनिधि, मसौढ़ी
धनरूआ थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता सीओ श्वेता कुमारी ने की. बैठक में जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के लोगों के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इस दौरान थानाध्यक्ष ललित विजय ने बैठक में मौजूद पूजा समिति के लोगों से स्पष्ट रूप से कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी पूजा पंडाल व मूर्ति की स्थापना नहीं करेगा. उन्होंने पूजा समिति से अपने स्वयंसेवकों की सूची देने व पंडाल व पूजा स्थल पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. पंडाल में किसी प्रकार की तीव्र ध्वनि बजाने व डीजे पर पूर्ण: प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मेला के दौरान हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और पुलिस की उन पर विशेष नजर रहेगी. इसके लिए सादे पोशाक में पुलिस को तैनात किया जायेगा. थाने के धनरूआ, नदवां, बीर, पभेड़ा, बिरंची पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने मौजूद लोगो से अपील की कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें, कहीं कोई भी सूचना मिले तुरंत पुलिस को सूचित करें. मौके पर धर्मवीर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश यादव, झुलन सिंह, रवि कुमार, मृत्युंजय पांडेय एवं सत्येन्द्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है