पटना : बीएमपी 14 में सोमवार को आठ और जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये़ करीब 150 जवानों का कोरोना टेस्ट होना अभी बाकी है़ संक्रमण की नयी चेन बनने से पूरे परिसर में दहशत का माहौल है़ साथ ही राज्य में पुलिस के संक्रमित होने के मामलों की संख्या बढ़ कर 24 हो गयी है़ सबसे अधिक संख्या पटना में है़ पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हॉट स्पॉट में तैनात जवानों की स्क्रीनिंग के निर्देश दिये हैं नालंदा में 280 जवानों की स्क्रीनिंग हो चुकी है़ पटना जिले में तैनात कंपनी (सात ) के जवानों को वापस बैरक में बुला लिया गया है़
डोर-डू-डोर सर्वे के लिए प्रधान सचिव स्वास्थ्य को भी पत्र लिखा गया है़ मुख्यालय ने सभी वाहनियों के कमांडेट से बटालियन व एसपी-एसएसपी को पुलिस लाइन आदि में बचाव के किये गये इंतजामों की जानकारी मांगी है़ बीएमपी परिसर में पांच, दस व 14 तीन बटालियन हैं. यहां आइपीएस गेस्ट हाउस, कई जिलों के खिलाड़ी भी यहां रहते हैं. अधिकारी-कर्मचारी के आवास भी यहां हैं.
गुरुवार को यहां बीएमपी 14 की बैरक में रह रहा रिटायर्ड जवान संक्रमित पाया गया था़ उसके संपर्क में पांच जवान शनिवार को पॉजिटिव पाये गये थे़ इसके बाद 300 जवानों का कोरोना टेस्ट होना है़ एक दिन में 75 से 85 जवानों का कोरोना टेस्ट हो रहा है़ सोमवार को बीएमपी के मैस में साथ खाने से जवान डरते रहे़ सफाईकर्मी तक डर-डर कर काम कर रहे थे़
आवासीय परिसर में सन्नाटा और दहशत पसरी हुई है़ संतरी ड्यूटी के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा था़ अधिकारियों ने भी कई चक्कर लगाकर हालातों का जायजा लिया़ यहां मिले हैं पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पटना, सीवान, कैमूर, रोहतास, मधुबनी, अररिया, जीआपी