फतुहा में पिछले सात दिनों में तीन हत्या से लोगों में दहशत

patna news: फतुहा. फतुहा व नदी थाना क्षेत्र में अपराधी इन दिनों पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. फतुहा थाना और नदी थाना में पिछले सात दिनों में तीन लोगों की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:33 PM

फतुहा. फतुहा व नदी थाना क्षेत्र में अपराधी इन दिनों पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. फतुहा थाना और नदी थाना में पिछले सात दिनों में तीन लोगों की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी. जिसमें दो हत्या गुरुवार की सुबह और रात्रि साढ़े दस बजे के बीच दो दुकानदारों की गोली मार कर हत्या बाइक सवार अपराधियों ने कर दी. ये दोनों हत्या 18 घंटे के अंदर एक ही अंदाज में की गयी. दोनों व्यवसायियों की बाइक सवार अपराधियों ने गर्दन में गोली मार हत्या कर दी है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि अपराधी पेशेवर शूटर होंगे. पहली घटना एक दिसंबर को फतुहा के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में हुई थी जिसमें आपसी वर्चस्व को ले चार अपराधियों ने वनजीत कुमार की गोली मार कर दी थी, जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था और उसका मुख्य आरोपी टाइगर फरार है. दूसरी घटना फतुहा के अब्दुल्लाहपुर गांव में गुरुवार की सुबह छह बजे हुई जहां एक दुकानदार राजकिशोर सिंह की हत्या कर दी गयी. तीसरी घटना नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर गांव में रात्रि साढ़े दस बजे के आसपास नामी छड़ कारोबारी उदय कुमार की हत्या कर दी गयी. फतुहा शहर और गांव के इलाके में लगातार हुई तीन हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज और नदी थाना की पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. किराना दुकानदार की हत्या में दो अज्ञात पर प्राथमिकी फतुहा. थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में गुरुवार की सुबह किराना दुकानदार राजकिशोर सिंह की एक बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक राजकिशोर के पुत्र रजनीश कुमार ने फतुहा थाने में दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम तकनीकी आधार पर जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. हत्या में तीन नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी फतुहा. गुरुवार की देर रात्रि फतुहा के नदी थाना क्षेत्र में छड़ कारोबारी उदय कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सुनीता देवी के बयान पर तीन लोगों को नामजद करते हुए तीन-चार अज्ञात पर गोली मार हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उनकी पत्नी ने अपने पति की हत्या करने का कारण जमीन विवाद बताया है. नदी प्रभारी थानाध्यक्ष देव करण बंटी ने बताया कि पूरे मामले की तकनीकी सेल की सहायता से जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version