मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि वे बेहतर तरीके से संभावित बाढ़ से निबटने के उपाय करें. मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को हुई करीब छह घंटे की मैराथन बैठक में वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों की उन्होंने उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने संभावित बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियों को बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया. साथ ही कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन सेंटरों की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ाने की तैयारी करने के लिए कहा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के साथ हमें बाढ़ से भी लड़ना पड़ सकता है. दोनों काम चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनलोगों ने हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया है. समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उर्जा मंत्री विजेंद प्रसाद यादव, सिंचाई मंत्री संजय झा,पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय समेत सभी विभागों के प्रधान सचिव भी मौजूद थे.
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शनिवार को 193 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6289 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सू
बिहार में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. शनिवार को अनिसाबाद स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मॉनसून सोमवार तक पूरे राज्य में पहुंच जायेगा. इस दौरान कहीं तेज तो कहीं औसत बारिश होगी. वहीं, पटना में रविवार से बारिश होने की उम्मीद जाहिर की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि फिलहाल राज्य में पूर्वा हवा चल रही है. हवा की रफ्तार थोड़ी कम है. इस कारण मॉनसून का फैलाव थोड़ा धीमा है. लेकिन, अन्य परिस्थितियां अनुकूल हैं. इससे इस बार अच्छी बारिश की संभावना जतायी जा रही है.
राज्य के 23 जिलों में पिछले एक साल 30 मई 2019 से 30 मई 2020 के दौरान ग्राउंड वाटर लेवल में पांच इंच से 11 फीट चार इंच तक की बढ़ोतरी हुई है. इसमें कैमूर जिले में करीब 11 फीट चार इंच, गया जिले में 10 फीट 11 इंच और जहानाबाद जिले में नौ फीट सात इंच की बढ़ोतरी हुई है. इन सभी जगहों में ग्राउंड वाटर लेवल घट रहा था. इसका कारण 2019 में मानसून आने से अब तक करीब 1150 मिमी हुई बारिश सहित 2020 में औसतन गर्मी का कम पड़ना और जल-जीवन-हरियाली के तहत जल संरक्षण के लिए किये गये काम हैं.
भारत-नेपाल सीमा पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लॉकडाउन की वजह से नेपाल सीमा तो पहले से सील थी, अब फायरिंग में भारतीय नागरिक की मौत के बाद सख्ती और तनातनी और बढ़ गयी है. भारत-नेपाल सीमा पर पूरी तरह वीरानगी छायी है. सीमा पर कारोबार पूरी तरह ठप होने से यहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.