Paper Leak Case: पटना. सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इओयू के डीआइजी एमएस ढिल्लन ने बताया कि कांड का अनुसंधान पूर्ण करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने एक अक्टूबर 2023 को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना के बाद आर्थिक अपराध शाखा को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया था.
आरोपितों में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक भी
आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच पूरी करने के बाद धारा-420/467/468/120(B) भादवि एवं 66 आईटी एक्ट 2000 के अंतर्गत आरोप पत्र संख्या-18/2024 को कोर्ट के सामने समर्पित कर दिया है. आरोपित किये जा रहे अभियुक्तों में गिरोह के सरगना संजीव मुखिया के पुत्र डॉ शिव उर्फ बिट्टू, उसके मुख्य सहयोगी अश्विनी रंजन उर्फ सोनू, विक्की कुमार, अभिषेक के अलावा प्रिंटिंग प्रेस का मालिक एवं साजिश में शामिल प्रेस के कर्मी भी शामिल हैं.
Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
संगठित गिरोह का पता चला
उल्लेखनीय है कि परीक्षा से जुड़े कदाचार या प्रश्न-पत्र लीक मामलों में इस कांड में शामिल अभियुक्त संगठित अपराध करते हैं. पूर्व में भी प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े प्रश्न-पत्र लीक आदि मामलों में आरोप पत्रित रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने बेहतर काम किया है, लेकिन मामले का मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस के हाथों से दूर है. वैसे बिहार पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य अभियुक्त भी सलाखों के पीछे होगा.