24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paper Leak के तार नालंदा से जोड़कर मनोज झा ने खड़े किए कई सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला..

Paper Leak आरजेडी नेता मनोज झा ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में देश में होने वाले हर पेपर लीक के तार नालंदा से जुड़े होने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह संयोग है या प्रयोग यह बात हर बिहारी जानता है?

Paper Leak राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने कहा है कि देश में होने वाले हर पेपर लीक के तार नालंदा से जुड़े होते हैं. हमारे 17 महीनों की सरकार में हुई नियुक्तियों की छोड़ दें तो एनडीए के शासन में हुई नियुक्तियों में चयनित लोग नालंदा के ही मिलेंगे? यह संयोग है या प्रयोग यह बात हर बिहारी जानता है? उन्होंने यह बातें नयी दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को कही हैं.

संजीव मुखिया गिरोह पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई

सांसद झा ने कहा कि नालंदा के संजीव मुखिया गिरोह ने बीपीएससी की तरफ से आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक किया था, लेकिन उस पर कोई कारवाई नहीं हुई? उसके बेटे डॉ शिव का नाम आया, लेकिन उसे भी गिरफ्तार नहीं किया गया? उन्होंने सवाल उठाया कि अभी तक जितने भी पेपर लीक हुए है उनके सरगनाओं का संबंध जेडीयू और बीजेपी के नेताओं से ही क्यों है? क्या यह महज संयोग है ? झा ने सवाल उठाया कि पेपर लीक का मुख्य आरोपित अमित आनंद का बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा नेता संजय जायसवाल के बीच क्या रिश्ते हैं? उन्होंने कहा कि सिकंदर यादवेंदु को नौकरी किसने दी? पड़ताल करने की जरूरत है? राजद एनडीए सरकार से मांग करती है कि नीट परीक्षा को तत्काल रद्द की जाये. एनटीए को भी तुरंत भंग किया जाये. शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की भी मांग की है.

नीट पेपर लीक के किंगपिन को कौन बचा रहा है?

इधर, बिहार भाजपा ने सवाल उठाये हैं कि नीट पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है? पूछा है कि क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी एनडीए से चुनाव लड़ चुकी है? जदयू की नेत्री रही है. क्या यह सत्य नहीं है कि सत्ता शीर्ष के सीधे हस्तक्षेप के कारण ही तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी होने के बावजूद यह परिवार खुला घुम रहा है. बिहार राजद ने औपचारिक तौर पर जदयू और भाजपा नेताओं के पेपर लीक कांड और बीपीएससी शिक्षक बहाली के आरोपितों के साथ फोटो भी साझा किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें