बिहार सरकार की नयी पहल, सभी विभागों में होगा पेपरलेस काम

बिहार सरकार के सभी विभागों के कार्यालयों में पेपरलेस काम होगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय समेत सभ्सी दफ्तरों में इ- आफिस का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 6:56 AM

पटना : राज्य सरकार के सभी विभागों के कार्यालयों में पेपरलेस काम होगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय समेत सभ्सी दफ्तरों में इ- आफिस का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में भी तेजी से इसके लिए काम किये जा रहे हैं. मुख्यालय के साथ ही पुलिस के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में को भी पेपरलेस बनाया जायेगा. इससे कागजातों को लेकर एक दूसरे के दफ्तर और दूसरी टेबल पर आने- जाने से रोक लग सकेगी.

पुलिस मुख्यालय में इसके लिए अब तक 240 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आरंभ किये गये डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्हाेंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही इसे सभी दफ्तरों में लागू कर दिया जायेगा. इसके पहले सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में नये बने राशन कार्ड में 14 हजार से अधिक जिलों में बांटे गये हैं. सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग को 15 जुलाई तक सभी बने 22 लाख दो हजार राशन कार्ड बांटने को कहा है.

17.73 लाख किसानों के खाते में फसल अनुदान की 547.81 करोड़ की राशि जमा करायी गयी है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर रहनेवाले अधिकतर लोग लौटकर अपने गृह राज्य आये हैं, उनके रोजगार के लिए सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है. रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है. इसके लिए कई काम किये गये हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4. 67 लाख से अधिक योजनाओं के तहत लगभग 8.46 करोड़ से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version