Patna University : अदिति कश्यप व काजल को मिला प्रो पापिया घोष मेमोरियल गोल्ड मेडल
पटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से बुधवार को प्रो पापिया घोष मेमोरियल अवाॅर्ड का आयोजन किया गया.
-प्रो पापिया घोष मेमोरियल अवाॅर्ड का किया गया आयोजन
संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से बुधवार को प्रो पापिया घोष मेमोरियल अवाॅर्ड का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, प्रो संतोष कुमार, प्रो अमरनाथ सिंह ने किया. समारोह में एमए इतिहास विभाग में सर्वोच्च अंक पाने वाली दो छात्राओं क्रमशः अदिति कश्यप, सत्रः 2021-23 तथा काजल कुमारी, सत्र 2022-24 को प्रो पापिया घोष मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. साथ ही पुरस्कार के तौर पर पांच हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट एवं प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर विभाग से प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक विभागीय पत्रिका का विमोचन अतिथियों ने किया. विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति तिवारी ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रो पापिया घोष इतिहास विभाग पटना विश्वविद्यालय का एक मजबूत स्तंभ थीं, जिन्होंने इतिहास-लेखन में अतुलनीय योगदान दिया.
प्रो पापिया घोष एक संघर्षशील शिक्षिका थीं
विशेष अतिथि प्रो संतोष कुमार ने कहा कि प्रो पापिया घोष एक संघर्षशील शिक्षिका थीं, जो अपनी सेविका को बचाने के लिए अंत तक दुश्मनों से लड़ती रहीं. विशिष्ट अतिथि प्रो अमरनाथ सिंह ने कहा कि प्रो पापिया घोष का जीवन संघर्ष की दास्तां है, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. वास्तव में प्रो पापिया घोष बहादुर महिला थीं और हमेशा अध्ययनशील थीं. मुख्य वक्ता प्रो भारती एस कुमार ने कहा कि प्रो पापिया घोष ने इतिहास लेखन क्षेत्र में अद्भुत कार्य किया है. प्रो अनिल कुमार ने कहा कि पापिया घोष वास्तव में एक प्रगतिशील व संघर्षशील प्राध्यापिका थी, जिनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर डॉ नेहा रंजन, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ सतीश कुमार, डॉ अमित राज, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीपिका सिंह, शोध छात्र आशिष कुमार साथ ही सुमन सौरभ, कर्मवीर कुमार एवं अमित उपस्थित रहे. मंच का संचालन डॉ अकल राम तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ विद्यानन्द विधाता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है