11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बरसे पप्पू यादव, कहा- जनता महंगाई से परेशान, बीजेपी पानी की तरह बहा रही पैसा

शनिवार को जेपी नड्डा के रोड शो के लिए पूरे पटना में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के लिए पार्टी ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. इसपर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा हमला किया है.

पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड में शो की तैयारी कई दिनों से चल रही थी. शनिवार को बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इसमें शामिल हुए। इसके साथ ही बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की भी शुरूआत हो गयी है. इसमें जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए बीजेपी की तरफ से पूरे पटना में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. बीजेपी की इस तैयारी पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि एक तरह जहां राज्य की जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी बैठक के नाम पर पानी की तरह पैसा बहा रही है.

जनता का पैसा पानी की तरह बहाया

पप्पू यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज पटना में देशभर के जुमलेबाज नेता पटना पहुंचे हैं. जनता का करोड़ों रूपया पानी की तरह बहाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल पटना में 20-25 करोड़ का झंडा लगाया गया है. बिहार के लोगों को इन जुमलेबाजों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए और अग्निवीर को वापस लेने के साथ साथ बिहार को सुखाड़ राज्य घोषित करने की लड़ाई लड़नी चाहिए.

जन मुद्दों पर बीजेपी करे चर्चा

पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी को रोजगार, महंगाई, सुखाड़, अग्निवीर के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए. पूरे बिहार के लोग महंगाई से त्रस्त हैं. मध्यम वर्ग से लेकर व्यवसायी वर्ग के लोग कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं वहीं गरीबों को खाने के लाले पड़े हुए हैं. दिखावे के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं, इससे बिहार के लोगों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.

जीएसटी से जनता त्रस्त

पप्पू यादव ने केंद्रीय नेतृत्व पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उज्जवला योजना शुरू करके राहत देने की बात करती है. मगर आज रसोई गैस आमलोगों की पहुंच से बाहर हो रहा है. खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी बढ़ने से महंगाई की दोहरी मार आमजनता झेल रही है. किसान और मजदूर त्राहिमाम कर रहे हैं. उपर से बीजेपी जनता का पैसा बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को जनता से कोई लेना देना नहीं है वह सिर्फ अपनी राजनीत चमकाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें