18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जिन बच्चियों को सिरफिरे ने छत से फेंका, उस परिवार से मिले पप्पू यादव, इलाज का खर्च उठाएगी जाप

पटना में गुरुवार को जिन दो बच्चियों को एक सिरफिरे ने छत से नीचे फेंक दिया. जाप पार्टी के नेता पप्पू यादव ने उस परिवार से मुलाकात की और जख्मी बच्ची के इलाज का पूरा खर्च पार्टी फंड से देने का वादा किया.

जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को पटना के बाजार समिति स्थित आर के कॉलोनी पहुंचे जहां गुरुवार को दो बच्चियों को छत से फेंक दिया गया था. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इलाजरत बच्ची के लिए 20 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी दिया. पप्पू यादव ने आश्वत किया है कि बच्ची के इलाज का पूरा खर्च जाप पार्टी उठाएगी.

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव उस परिवार का दुख बांटने उनके घर पहुंचे जिस परिवार के साथ गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया गया. दरअसल, गुरुवार को बहादुरपुर थाने के शिवशक्ति नगर स्थित रामकृष्णा कॉलोनी में एक सिरफिरे युवक ने पांच मंजिली इमारत की छत से दो सगी बहनों को नीचे फेंक दिया. इससे छोटी बहन 10 वर्षीया शालू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बड़ी बहन 13 वर्षीया सलोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जख्मी का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है.

दरभंगा के लहेरियासराय निवासी 32 वर्षीय विवेक कुमार विभाकर ने इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया था और पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गयी. पप्पू यादव ने कहा कि घायल बच्ची के इलाज का पूरा खर्च जाप पार्टी उठाएगी. जाप के स्वास्थ्य सचिव पीएमसीएच में बच्ची के परिजनों से संपर्क बनाए हुए हैं.

Also Read: पुणे के निर्माणाधीन मॉल में लोहे का स्लैब गिरने से बिहार के पांच मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

पप्पू यादव ने इस घटना की जांच एस आई टी से कराने की मांग की. जाप सुप्रीमो ने कहा कि बाजार समिति की घटना की जांच एसआइटी के द्वारा होनी चाहिए ,ताकि इस हृदय विदारक घटका की सच्चाई सामने आ सके.

इस दौरान पप्पू यादव ने गर्ल्स हॉस्टल के संचालन के मानक तय करने की मांग भी की. कहा कि प्रशासन के पास गर्ल्स हॉस्टल संचालन करने वाले किसी भी व्यक्ति कोई जानकारी नहीं हैं. वहीं पटना में ड्रग्स और स्मैक प्रशासन की संरक्षण में बिकने का आरोप लगाकर पुलिस पर हमला भी बोला.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें